ट्रक से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत

रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर आसनबनी पेट्रोल पंप के आगे हादसा

By RAKESH KUMAR | July 31, 2025 11:20 PM

रानीश्वर. रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर गुरुवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा आसनबनी पेट्रोल पंप के आगे तीखे मोड़ पर हुआ, जब बाइक सवार की आमने-सामने ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी. सवार गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गये. रानीश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर थाना ले गये. पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक पश्चिम बंगाल के मुरालपुर का निवासी था. दुर्घटना में शामिल ट्रक (संख्या: WB 53C 3750) और बाइक (संख्या: WB 48C 6926) भी मुरालपुर की ही हैं. देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है