हादसा : क्रश बैरियर से टकरायी बाइक, तीन युवक घायल, एक रेफर

लिपिडंगाल-दलाही के तीखा मोड़ पर हुई घटना

By ANAND JASWAL | August 25, 2025 6:39 PM

प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया थाना क्षेत्र के लिपिडंगाल-दलाही के तीखा मोड़ में अनियंत्रित बाइक सड़क के किनारे क्रश बैरियर में जा टकरायी. बाइक में सवार तीनों युवक घायल हो गये. इनमें एक युवक की स्थिति नाजुक है. गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के भादूडीह गांव के बाबूदास हांसदा (25) के रूप में हुई है. उसे सिर, कनपट्टी, पैर, हाथ व आंख में गंभीर चोट है. चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया है. हादसे में दुन्धिया के जयसेल मरांडी (32) के गला में गंभीर जख्म है. भादूडीह के संजय सोरेन को भी गंभीर चोट है. बता दें कि भादूडीह से तीनों युवक बाइक पर सवार होकर चित्रसेनी गांव रिश्तेदार के घर दुखद खबर सुनाने गये थे. वापस लौटने के क्रम में तीखे मोड़ के पास क्रश बैरियर में जोरदार ढंग से टकरा गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलिंग के सामने खड़े दो रोड सिग्नल पीलर को उखाड़ दिया. बाइक बाबूदास हांसदा चला रहा था. चोट से काफी रक्तस्राव हुआ है. वह अभी गंभीर स्थिति में है. राहगीरों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को इलाज के लिए पीजेएमसीएच भेज दिया. गंभीर रूप से घायल बाबूदास हांसदा को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने अन्यत्र रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है