हंसडीहा के ओड़तारा में दो बाइक की टक्कर, दवा व्यवसायी मनोज साह की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर
मनोज साह का पैतृक मकान हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबै बिशनपुर में है. वह हंसडीहा के दुमका रोड स्थित अपने मकान में मेडिकल दुकान संचालित करते थे.
हंसडीहा. हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर ओड़तारा मोड़ पर बुधवार सुबह दो बाइक में आपस में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबै निवासी मनोज साह उम्र करीब 50 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार मनोज ओड़तारा की ओर से अपने घर जाने को लेकर मुख्य मार्ग पर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान दुमका की ओर से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क के बीचोंबीच गिर पड़े. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी हंसडीहा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों घायल लोगों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया. जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया गया. देवघर जाने के क्रम में मनोज साह की मौत रास्ते में ही हो गयी. जबकि घायल युवक का इलाज देवघर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इधर, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी. हंसडीहा में मेडिकल दुकान संचालित करते थे मनोज : मनोज साह का पैतृक मकान हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबै बिशनपुर में है. वह हंसडीहा के दुमका रोड स्थित अपने मकान में मेडिकल दुकान संचालित करते थे. साथ ही कुछ वर्ष पहले उसने बासुकिनाथ में जमीन खरीद कर मकान बनाया था. बुधवार को वह अपने मकान निर्माण कार्य को लेकर मजदूर से मिल कर घर वापस हंसडीहा आ रहा था. इस क्रम में दुर्घटना का शिकार हुए और मौत हो गयी. वे अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए. उनकी आकस्मिक मौत के बाद पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है. बुधवार देर शाम उनका शव हंसडीहा पहुंचा जहां से शव को उनके पैतृक मकान धनबै बिशनपुर गांव ले जाया गया. भागलपुर स्थित गंगा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
