तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा, चालक घायल

साहिबगंज-गोबिंदपुर स्टेट हाइवे में गोपीकांदर थाना अंतर्गत दुर्गापुर गांव के पास हुई घटना

By ANAND JASWAL | April 25, 2025 7:57 PM

प्रतिनिधि, गोपीकांदर साहिबगंज-गोबिंदपुर स्टेट हाइवे में गोपीकांदर थाना अंतर्गत दुर्गापुर गांव के पास मेला का सामान लदा पिकअप वैन (JH05CW 9534) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. दुर्घटना में चालक घायल हो गया है. सूचना पर एएसआई राजन सिंह पहुंचे. घायल चालक को बीजीआर के पेट्रोलिंग मैनेजर मनोज चांद के बोलेरो से गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया. डॉ विश्वनाथ मांडी और डॉ सूरज कुमार प्रसाद ने घायल का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दुमका भेज दिया है. चालक के कमर में गहरी चोट आई है. पहचान बिहार के औरंगाबाद के पप्पू यादव के रूप में हुई है. बताया कि वह साहिबगंज जिले बरहरवा में बिंदवासनी मेला में लगे मौत का कुआं का सामान लेकर हजारीबाग जा रहा था. दुर्गापुर ढलान में दुमका से आ रही हाइवा ने चकमा दे दिया, जिससे पिकअप वाहन से उसने संतुलन खो दिया. बीच सड़क पर ही गाड़ी पलट गयी. सभी सामान सड़क पर बिखर गयी. फोटो—

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है