कार की चपेट में आकर बाइक सवार दो सगे भाई घायल

दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कजलादहा मोड़ के पास हादसा

By ANAND JASWAL | August 17, 2025 5:52 PM

प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा एनएच 114 ए दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कजलादहा मोड़ के पास कर के धक्के से बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इससे पूर्व ही परिजनों ने घायल बाइक सवार बुचाआम के 23 वर्षीय गुलाम अनवर व उनके छोटे भाई 18 वर्षीय गुलाम सरवर उर्फ छोटू अंसारी को सदर अस्पताल रामपुरहाट में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई बाइक से पिनरगड़िया रिश्तेदार के घर जा रहे थे. कार (डब्ल्यू बी 46एल 5811) रामपुरहाट से आ रही थी. इसी दौरान कजलादहा मोड़ के पास कार के अनियंत्रित होने से बाइक से टकरा गयी. बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि कार सवार कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गये. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि कजलादहा के पास दुर्घनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को जब्त किया गया है. आगे पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है