तेज रफ्तार ट्रक ने विक्षिप्त युवक को मारा धक्का, इलाज के दौरान मौत

नेशनल हाईवे 133 पर सरैयाहाट थाना क्षेत्र के धमनाकुंडा गांव के पास हुई घटना

By RAKESH KUMAR | June 17, 2025 11:06 PM

सरैयाहाट. नेशनल हाईवे 133 पर सरैयाहाट थाना क्षेत्र के धमनाकुंडा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. शव की पहचान नहीं हो पायी है. बताया गया कि मृतक युवक विक्षिप्त था. घटना के विषय में जानकारी मिली है कि मृतक सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रक ((डब्ल्यू बी 11 एफ 4190)) की चपेट में वह आ गया. जोरदार टक्कर मारने से व्यक्ति हवा में उछल गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक चालक तेजी से ट्रक को देवघर की तरफ भगाने लगा. इसी क्रम कोठिया टोल प्लाजा के बैरियर को भी उसने तोड़ डाला. हालांकि कुछ दूरी के बाद सरैयाहाट पुलिस के पीछा करने पर ट्रक का चालक गाड़ी को छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर सरैयाहाट थाना में रखा है. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि शव के शिनाख्त के लिए आसपास के थाना को फोटो भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है