पेड़ से टकरायी बाइक, दो दाेस्तों की मौत
दुमका-रामपुरहाट मार्ग में दासोराय गांव के पास हुई घटना
दुमका. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर एनएच 114 ए में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत दासोराय गांव के पास रविवार की देर शाम बाइक के पेड़ से टकराने जाने के कारण दो दोस्तों की मौत हो गयी. सोमवार काे पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतक 27 वर्ष का राजेश मुर्मू मसलिया के जेटकेपाड़ा और 18 साल का सुरेश मुर्मू हारोरायडीह गांव का रहनेवाला था. पुलिस को दिये आवेदन में राजेश के पिता डोमन मुर्मू ने बताया कि शनिवार की शाम दोनों दाेस्त बाइक से घूमने के लिए निकले थे. देर शाम को पता चला कि दासोराय के पास पेड़ से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजा, जहां सुरेश मुर्मू को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने राजेश को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. देवघर ले जाने के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस का कहना है कि स्वयं की लापरवाही से हादसा हुआ है. इसलिए यूडी केस दर्ज किया गया है. बाइक को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
