ऑटो रिक्शा और बाइक में हुई टक्कर, बाइक सवार घायल
जामा थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी गांव के पास सोमवार देर शाम टेंपो और बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये.
दुमका. जामा थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी गांव के पास सोमवार देर शाम टेंपो और बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही जामा पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल दुमका भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर अंधेरा और लापरवाही दुर्घटना का मुख्य कारण रहा. वहीं दूसरी ओर गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ीबाड़ी कांटा झरना के पास स्टेट हाइवे पर सोमवार रात एक और हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की लाइट डीपर नहीं देने से बाइक चालक असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़ा. घायल युवक की पहचान कोश्चिरा पंचायत भवन के सामने रहने वाले जयपाल पाल (40), पिता पांचकोरी पाल के रूप में की गयी है. जयपाल अपनी पत्नी को ससुराल छोड़कर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रोशनी आंखों में लगने से सामने अंधेरा छा गया. सड़क पर बने गड्ढे में बाइक फिसल गयी. हादसे में उनके हाथ-पैर में चोट लगी. शरीर पर कई जगह खरोंच आयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर लाया गया, जहां एएनएम श्वेता हांसदा और मरशीला मरांडी ने प्राथमिक उपचार कर घर जाने की सलाह दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गड्ढों की भरमार है. बारिश के बाद सड़क और गड्ढों में फर्क करना मुश्किल हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
