Accident : राजस्थान के टेलर चालक की हादसे में मौत
कमारदुधानी में ऑर्चरी स्टेडियम के पास शुक्रवार शाम को हुई घटना.
दुखद. कमारदुधानी में सड़क किनारे खाना बनाने के दौरान ट्रैक्टर ने मारा धक्का प्रतिनिधि, जामा दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के कमारदुधानी में ऑर्चरी स्टेडियम के पास शुक्रवार शाम ट्रैक्टर के धक्के से टेलर चालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार टेलर चालक सड़क किनारे खाना बना रहा था. इसी क्रम में कमारदुधानी की से मसलिया जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. टेलर चालक अजमल सिंह रावत की घटनास्थल पर मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना जामा पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही एसआइ इलयाजर बागे दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच दुमका भेज दिया. ड्राइवर के पास मिले मोबाइल से ट्रांसपोर्टर से बात की गयी तो बताया कि टेलर बिहार से सामान अनलोड कर वापस दुर्गापुर जा रहा था. मृत चालक राजस्थान के अजमेर जिलाअंतर्गत थाना श्रीनगर के मांडपुरा गांव का रहनेवाला था. इधर, ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ट्रैक्टर को जब्त कर लेने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
