राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनीं साव्या सिंह, मनीषा को महासचिव की जिम्मेदारी
राष्ट्रीय जनता दल की बैठक दुमका में जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि राजद केवल पार्टी नहीं, बल्कि आंदोलन है जो सामाजिक न्याय और सभी जाति-धर्म के समन्वय पर विश्वास रखती है। बेला में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है, और भाजपाई तत्व नफरत फैला रहे हैं। बैठक में भाजपा छोड़कर कई नेताओं ने राजद की सदस्यता ली। साव्या सिंह को महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष एवं मनीषा कुमारी को जिला महासचिव चुना गया। बैठक में अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे जो पार्टी के सामाजिक न्याय के एजेंडे को मजबूत कर रहे हैं।
संवाददाता, दुमका. राष्ट्रीय जनता दल की बैठक जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद नेता सह तेली साहू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार स्नेही उपस्थित थे. सुनील साहू ने कहा कि राजद केवल एक एक पार्टी नहीं आंदोलन है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कभी सामाजिक न्याय के साथ समझौता नहीं किया है इसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा. उन्होंने कभी सांप्रदायिक शक्तियों के सामने घुटने नहीं टेके. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजद ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. पिछड़ा वर्ग को जागरूक करने के लिए और सामाजिक न्याय का झंडा बुलंद करने के लिए वे प्रत्येक जिले का दौरा कर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं. अभी तक हुए 16 जिला का दौरा कर चुके हैं. राज्य में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है और मनुवादी विचारधारा के मानने वाले लोग नफरत फैला कर जनता को बरगलाने का काम कर रहें हैं. मौके पर भाजपा छोड़ चुके मो जमील अख्तर सहित डॉ आशीष बर्णवाल, अविनाश कुमार सिंह ””चंचल””, राजेन्द्र गुप्ता, साव्या सिंह, मनीषा कुमारी, स्वेच्छा कुमारी, शिखा कुमारी, संगीता कुमारी मोना शर्मा शालिनी कुमारी रितिका कुमारी, नीरज कुमार साह, अंकित कुमार, मुकेश कुमार, राजा यादव, अमित वर्मा, रोहित कुमार, अभिषेक त्रिवेदी, शिवम दास, मुकेश कुमार साह, मंटू कुमार, रवि शर्मा समेत दर्जन लोगों ने विभिन्न दलों को छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण की. मुख्य अतिथि सुनील साहू एवं जिला अध्यक्ष अमरेंद्र यादव ने सभी लोगों को सदस्यता ग्रहण कराया. बैठक में सर्वसम्मति से साव्या सिंह को राजद के महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष और मनीषा कुमारी को जिला महासचिव चुने जाने की घोषणा की गयी. बैठक में अनुसूचित जनजाति के प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम हांसदा, प्रदेश सचिव प्रवीर कुमार वर्मा व जयकांत कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद पंडित, पानेशल टुडू, ललित यादव, उपेंद्रनाथ मंडल, प्रदीप कुमार मंडल, संतोष मंडल, सुबोध यादव, युवा नेता उमेश ठाकुर, मसलिया प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राउत, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित, शिकारीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष राजेश रंजन यादव, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष गणेश भंडारी, बासुकीनाथ नगर अध्यक्ष छतिश महतो, गोपीकांदर प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार पंडित, अजीत यादव, अमरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार मिश्र, रोहित कुमार, जुलकर अंसारी, अनिल पंडित, हराधन पंडित, लाल बिहारी भंडारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
