ऋषिका इलेवन की दोहरी सफलता, सेमीफाइनल में जगह की पक्की
राजीव-ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन. पहला नॉकआउट मुकाबला ऋषिका-11 और इमाम बाजार दुर्गापुर के बीच खेला गया.
काठीकुंड. राजीव एंड ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन ऋषिका-11 ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले नॉकआउट मुकाबले और फिर प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच पर कब्जा जमाया. दिन का पहला नॉकआउट मुकाबला ऋषिका-11 और इमाम बाजार दुर्गापुर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर ऋषिका इलेवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इमाम बाजार की ओर से विपिन ने नाबाद 37 रन और आलोक ने 28 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को 12 ओवर में 123 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषिका-11 ने धैर्यपूर्ण और आक्रामक बल्लेबाजी का मिश्रण पेश किया. विभय ने सर्वाधिक 44 रन और राजा नेपाली ने 29 रन का योगदान दिया. टीम ने चार विकेट खोकर और एक ओवर शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मुकाबले का मैन ऑफ द मैच विभय को दिया गया. प्रतियोगिता के दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में ऋषिका इलेवन का सामना एनबीसी से हुआ. टॉस जीतकर ऋषिका-11 ने एलबीसी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. एलबीसी की ओर से आशुतोष ने सर्वाधिक 23 रन बनाए और टीम ने 10 ओवरों में 80 रन का स्कोर किया. जवाब में ऋषिका इलेवन की ओर से राजा नेपाली ने 53 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि गौरव ने 10 रन जोड़े. टीम ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर छह ओवर में ही लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच का मैन ऑफ द मैच राजा नेपाली को घोषित किया गया. तीसरे दिन की दोनों जीत के साथ ऋषिका इलेवन ने प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी और मजबूत करते हुए सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
