चावल लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा चालक
रानीश्वर थाना क्षेत्र के दिगुली गांव के पास बुधवार सुबह चावल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। चालक ने शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि खंभे पर कवर तार लगे थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ट्रक साइड देने के दौरान सड़कीय किनारे कच्ची मिट्टी पर चक्का फिसलने के कारण दुर्घटना हुई। ट्रक सिउड़ी से दुमका की ओर जा रहा था।
रानीश्व. रानीश्वर थाना क्षेत्र में रानीश्वर-आमजोड़ा-सिउड़ी मार्ग पर दिगुली गांव के पास बुधवार सुबह चावल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया. कवर वाले तार होने से बड़ा हादसा टल गया. दुर्घटना के बाद चालक सामने का शीशा तोड़कर बाहर निकला. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में कोई হতাহत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि ट्रक साइड देने के दौरान सड़क किनारे कच्ची जमीन पर चक्का उतरने से मिट्टी में फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक सिउड़ी से दुमका की ओर जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
