बीडीओ ने सात रोजगार सेवकों का मानदेय रोकने का दिया आदेश
रानीश्वर में मनरेगा की योजनाओं में धीमी प्रगति पायी गयी. इन पंचायतों के रोजगार सेवकों को स्पष्टीकरण करते हुए मानदेय भुगतान स्थगित किया गया.
रानीश्वर. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान अप्रैल महीने में मानव दिवस सृजन में बृंदावनी, बांसकुली, सादीपुर, बिलकांदी, तालडंगाल व रांगालिया पंचायत में मनरेगा कार्य की उपलब्धि प्रखंड से औसत से कम पायी गयी, जिसके लिए इन पंचायतों के रोजगार सेवकों को स्पष्टीकरण करते हुए मानदेय भुगतान अगले आदेश तक स्थगित किया गया. वहीं इन पंचायतों के जेई से भी स्पष्टीकरण मांगा गया. इसके अलावा धानभाषा पंचायत में मनरेगा के तहत एक भी योजना चालू नहीं पायी गयी. जबकि धानभाषा में आवास योजना सहित कई योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए भी रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक मानदेय भुगतान स्थगित किया गया है. बैठक में उपस्थित पंचायत सचिवों को पीएम जनमन योजना के तहत आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने, अबुआ आवास योजना 2023-24 में द्वितीय किस्त व तृतीय किस्त प्रदान करने के लिए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. अबुआ आवास निर्माण कार्य 2024-25 में तृतीय किस्त प्रदान करने हेतु कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि पीएम आवास ग्रामीण के तहत लाभुकों का सर्वे करने की तिथि 15 मई तक की गयी है. इस दौरान योग्य लाभुकों का सर्वे कार्य पूरा करने का निर्देश सभी पंचायत सचिवों को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
