चिरापत्थर में आंगनबड़ी केंद्रों की जर्जर स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

प्रमुख ने विभागों की सिलसिलेवार रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि विभागों की भी चर्चा की गयी.

By BINAY KUMAR | November 29, 2025 11:43 PM

गोपीकांदर. पंचायत समिति की बैठक शनिवार को गोपीकांदर प्रखंड विकास कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख मर्सीलता मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में सभी विभागों की सिलसिलेवार रूप से समीक्षा की गयी. चिरापत्थर गांव में आंगनबड़ी केंद्रों की जर्जर स्थिति पर चर्चा करते हुए कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि गांव में जाकर भवन की भौतिक स्थिति का प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय, ताकि आगे की करवाई की जा सके. कृषि विभाग की ओर से सोलर पंप सेट जो 90 प्रतिशत अनुदान में दिया जाना है, इसके लिए आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया कि लक्ष्य के अनुरूप बकरी, सुकर, बत्तख आदि के बच्चों का वितरण किया गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि विभागों की भी चर्चा की गयी. इस अवसर पर बैठक में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, बीपीआरओ जनार्दन मंडल, पंचायत सचिव रोबिन हेंब्रम, महेश लाल किस्कू, मुखिया ज्योतिष बास्की, माइकल हेंब्रम, इनोसेंट हेंब्रम, जोगाई गृही, संगीता मुर्मू, स्वास्थ्य विभाग से विनोद कुमार, शिक्षा विभाग से बीपीओ शमीम परवेज, पशुपालन विभाग से डॉ देवेश कुमार, कृषि विभाग से माइकल हेंब्रम सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है