बारिश से गिरे घरों की सूचना फोटो के साथ दें : प्रखंड अध्यक्ष

बैठक में संगठन की मजबूती, रिक्त ग्राम प्रधानों की बहाली, लगान वसूली और अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

By ANAND JASWAL | August 19, 2025 8:39 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के कई गांवों में कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को प्रखंड परिसर में ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भीम सोरेन ने की. बैठक में संगठन की मजबूती, रिक्त ग्राम प्रधानों की बहाली, लगान वसूली और अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित सीओ कपिलदेव ठाकुर ने कहा कि बारिश से गिरे या क्षतिग्रस्त मकानों की जानकारी ग्राम प्रधान तुरंत दें. उन्होंने निर्देश दिया कि हर सूचना फोटो समेत लिखित रूप में कार्यालय को उपलब्ध करायी जाये, ताकि राहत और सहायता कार्य समय पर शुरू हो सके. उन्होंने बालू उठाव पर नजर रखने, ऑनलाइन लगान वसूली तेज करने और ऑफलाइन वसूली के लिए अंचल नाजिर से रसीद प्राप्त करने की बात कही. प्रखंड सचिव अशोक कुमार मुर्मू ने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभायें. सहयोगियों के साथ नियमित रूप से बैठकों में शामिल हों. उन्होंने उपस्थित लोगों को पेसा कानून की विस्तृत जानकारी भी दी. बैठक में भीम हांसदा, गुपीन मरांडी, ठाकुर टुडू, रूबीलाल हेंब्रम, डॉ. अंसारी, मिहिर कुमार मंडल, सुखदेव राय, धोना हांसदा, कोर्नेल टुडू, रासमुनी हांसदा, तुलसी मिर्धाइन, धीरेन किस्कू, कृष्ण मंडल, वकील बास्की, मीरू हांसदा समेत कई ग्राम प्रधान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है