राशन उठाव नहीं करनेवाले कार्डधारियों का नाम हटायें : डीसी

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की.

By ANAND JASWAL | September 14, 2025 7:48 PM

संवाददाता, दुमका जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की. कहा कि जो लाभुक पिछले तीन वर्षों से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं, नियमानुसार उनके नाम राशन कार्ड से हटाये जायें. प्रखंड स्तर पर आयोजित जनता दरबार में योग्य लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते कहा कि 1 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष से राशन का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों की अलग-अलग सूची तैयार कर जिला आपूर्ति विभाग को उपलब्ध करायी जाये. इसके अलावा हर माह कम से कम पांच जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच अनिवार्य रूप से की जाये, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े सभी कार्यों को पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाना चाहिए, ताकि आमलोगों तक योजनाओं का लाभ समय पर और सही तरीके से पहुंच सके. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर कुमार, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है