उपायुक्त व आयुक्त कार्यालय में संविधान की प्रस्तावना का वाचन

उपायुक्त ने कहा कि भारतीय संविधान केवल एक विधिक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं, न्याय, समानता और स्वतंत्रता का आधार है.

By BINAY KUMAR | November 26, 2025 11:09 PM

दुमका. भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समाहरणालय सभागार में संविधान दिवस उत्साह एवं मर्यादा के साथ मनाया गया. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया. इसके उपरांत उपायुक्त समेत जिले के अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. अपने वक्तव्य में उपायुक्त ने कहा कि भारतीय संविधान केवल एक विधिक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं, न्याय, समानता और स्वतंत्रता का आधार है. उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में निहित आदर्शों को हमें अपने कार्यों और व्यवहार में अपनाना चाहिए. संविधान दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका में भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया. इस कार्यक्रम में आयुक्त के सचिव अमित कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी उदय दास एवं सौरभ कुमार तिवारी, सहायक तकनीकी पदाधिकारी विधान चक्रवर्ती, वरीय सचिवालय सहायक रुबीन हांसदा, नाजिर आदित्य अभिषेक, लिपिक बाबुचांद मुर्मू, बाबूराम हेंब्रम, राहुल हांसदा, शुभम सौरभ, आलम हांसदा, आशुलिपिक भादू देहरी, ऑपरेटर कुंदन कुमार, पंचानंद झा, किशोर कुमार, राजकिशोर मांझी, अनुसेवक परीक्षित शील, सरोज दास, जलधर महाता, अनिता मिश्रा, चिंतारानी पंडित आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है