रेलवे ट्रैक को किया गया दुरुस्त, ट्रेनों का आवागमन हुआ सामान्य
गुरुवार की देर रात तक सभी रेलवे लाइन को दुरुस्त करते हुए यातायात को पुनर्बहाल कर दिया है. शुक्रवार से ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो गया है.
दुमका. रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (63081) के दो डिब्बे बेपटरी होने के बाद रेलवे के कर्मियों ने युद्ध स्तर से काम करते हुए दुरुस्त कर दिया है. गुरुवार की देर रात तक सभी रेलवे लाइन को दुरुस्त करते हुए यातायात को पुनर्बहाल कर दिया है. शुक्रवार से ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो गया है. प्लेटफाॅर्म-2 को अभी चालू नहीं किया गया है. रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन में कुछ काम अभी बाकी है. इस वजह से प्लेटफाॅर्म नम्बर-2 को चालू नहीं किया गया है. उम्मीद है कि शनिवार को प्लेटफाॅर्म-2 को भी चालू कर दिया जाएगा. एक भी ट्रेनों के परिचालन को डायवर्ट नहीं किया गया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक घटना की देर रात तक पैसेंजर ट्रेन के दोनों दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को पटरी पर लगा दिया गया है. डिब्बे की मरम्मत का काम भी रात भर चालू रहा. पैसेंजर ट्रेन के दोनों डिब्बे को पटरी में लाने के लिए मधुपुर,जसीडीह व रामपुरहाट से टेक्नीशियनों की टीम दुमका पहुंची थी. वहीं देर शाम में आसनसोल डिवीजन की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव भी दुमका पहुंची थी. वे खुद खड़ी होकर काम की प्रगति की निगरानी करती नजर आयी. काम खत्म होने के बाद ही वे दुमका से वापस आसनसोल लौटी. उनके साथ आसनसोल से भी कई टेक्नीशियनों की टीम दुमका पहुंची थी. बता दें कि गुरुवार को रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (63081) के दो डिब्बे दुमका रेलवे स्टेशन के निकट बेपटरी हो गयी थी. ट्रेन के 10 पहिये पटरी से नीचे उतर गए थे. ट्रेन के बेपटरी होने पर दो इलेक्ट्रिक पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. हादसे के कारण एक्सप्रेस से लेकर कई पैसेंजर ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया था और कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि दुर्घटना की जांच करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. उक्त टीम दुमका पहुंचकर जांच पड़ताल करेगी और दोषी पाए जाने वाले रेलवे के कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
