करोड़ों की लागत से बने आधुनिक अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

हंसडीहा मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल: 1.46 करोड़ रुपये की लागत से हाई-टेक उपकरण लगे थे, तकनीकी निर्माण पर भी हुए थे करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

By BINAY KUMAR | December 12, 2025 11:49 PM

हंसडीहा. हंसडीहा में करोड़ों की लागत से निर्मित मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल कभी क्षेत्रवासियों के लिए उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की आशा बना हुआ था. अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और सुदृढ़ भवन संरचना से सुसज्जित यह अस्पताल सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक था. अस्पताल में 1.46 करोड़ रुपये के हाई-टेक स्वास्थ्य उपकरण लगाए गए थे, जिनमें उन्नत मशीनें, मॉनिटरिंग सिस्टम, वेंटिलेशन यूनिट सहित कई आधुनिक चिकित्सा डिवाइस सम्मिलित थे. इसके साथ ही भवन की वायरिंग, इलेक्ट्रिकल फिटिंग और अन्य तकनीकी निर्माण पर भी करीब एक करोड़ रुपये व्यय किए गए थे. पूरा परिसर एक समेकित स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया गया था, ताकि आसपास के ग्रामीण इलाकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें. बौंसी में चोरी कांड की कड़ियों की तलाश तेज : हंसडीहा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बुधवार को बौंसी स्थित एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी की. पुलिस को शक था कि अस्पताल से चोरी हुए सामानों की कुछ वस्तुएं यहां मिल सकती हैं, लेकिन तलाशी के दौरान कोई भी ठोस सुराग हाथ नहीं लगा. हिरासत में लिया युवक निकला दूसरी घटना का आरोपी : जांच के क्रम में पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया था. प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि वह दुमका में छठ पूजा के दौरान हुई एक अन्य चोरी की घटना में शामिल था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार किया है. दूसरी ओर, एक अन्य युवक के ट्रैक्टर चोरी में लिप्त होने की बात भी सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनसे चोरी के नेटवर्क के विस्तार का अनुमान लगाया जा रहा है. औरंगाबाद कनेक्शन की जांच के लिए पुलिस टीम रवाना : पुलिस को संदेह है कि चोरी किए गए सामान की सप्लाई चेन अन्य जिलों तक फैली हो सकती है. इसी क्रम में एक विशेष टीम औरंगाबाद के लिए रवाना हुई है. जहां स्थानीय नेटवर्क और संभावित साथियों की तलाश की जाएगी. अधिकारियों का मानना है कि औरंगाबाद लिंक की पुष्टि होने पर चोरी की श्रृंखला में सक्रिय गिरोह का बड़ा हिस्सा उजागर हो सकता है. पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में और भी छापेमारियां होंगी तथा कई गिरफ्तारी होने की संभावना है. इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है