सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में 19 को निकलेगी जनाक्रोश रैली
आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या-3 के पास रविवार को छात्र नायक एवं छात्रनायिकाओं की बैठक आयोजित की गयी.
आदिवासी कल्याण छात्रावास में तैयारी को लेकर हुई बैठक संवाददाता, दुमका दुमका में पुराने पीजी सेंटर परिसर में आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या-3 के पास रविवार को छात्र नायक एवं छात्रनायिकाओं की बैठक आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि सूर्य नारायण हांसदा के एनकाउंटर मामले को लेकर 19 सितंबर को संताल परगना महाविद्यालय चौक से समाहरणालय तक जनाक्रोश रैली निकाली जायेगी. यह आयोजन संताल परगना समन्वय समिति के तत्वावधान में चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. बैठक में कमेटी सदस्यों ने कहा कि सरकार जल्द मामले की सीबीआइ जांच की अनुशंसा करे, अन्यथा समिति पूरे झारखंड प्रदेश में व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. समिति ने छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और आम जनता से आंदोलन को सफल बनाने के लिए एकजुट होने की अपील की है. बैठक में छात्र नेता डॉ श्यामदेव हेंब्रम, राजीव बास्की, छात्रनायक ठाकुर हांसदा, शोले हंसदा, जूलियस मरांडी, सूरज सोरेन, विष्णु मुर्मू, करण बास्की, दास सोरेन और पूनम किस्कू समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
