सेंधमारी कर घर में सवा लाख की संपत्ति की चोरी

पीड़िता अनु देवी के अनुसार सामान्य तौर पर वह रात में घर बरामदे में सोई थी, उसके दोनों बेटे दूसरे कमरे में सोए थे. रात में 3:00 बजे के आस-पास अज्ञात चोर दूसरे कमरे की खिड़की के पास सेंधमारी बक्से में रखे सामान समेत बक्सा उठाकर भाग गये.

By ANAND JASWAL | August 25, 2025 6:51 PM

रामगढ़ थाना क्षेत्र के गम्हरिया हाट दुर्गा मंदिर के पास हुई घटना प्रतिनिधि, रामगढ़ थाना क्षेत्र के गम्हरिया हाट दुर्गा मंदिर के पास अवस्थित अनु देवी के घर में रविवार की रात में अज्ञात चोरों ने सवा लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है. पीड़िता अनु देवी के अनुसार सामान्य तौर पर वह रात में घर बरामदे में सोई थी, उसके दोनों बेटे दूसरे कमरे में सोए थे. रात में 3:00 बजे के आस-पास अज्ञात चोर दूसरे कमरे की खिड़की के पास सेंधमारी बक्से में रखे सामान समेत बक्सा उठाकर भाग गये. पीड़िता के अनुसार बक्से में कांसे की आठ नयी थाली, एक लोटा, एक कटोरी, एक गिलास तथा 6000 रुपये रखे थे, जो खीरा की फसल बेचकर प्राप्त हुआ था. इसके अलावा बक्से में चांदी से बनी हाथ की पौंची, चांदी का ही गले का हार, दो जोड़ा पायल, तीन जोड़ा चांदी की मठिया, बिछिया आदि के रूप में 40 भर चांदी के जेवर तथा एक जोड़ा कान की सोने की बाली तथा कागजात और कुछ कपड़े बक्से में थे. चोरों ने घर से लगभग 700 मीटर की दूरी पर वट वृक्ष के पास बक्से से सारे कीमती सामान निकाल कर बक्से को फेंक दिया था. घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है