छात्रों के बनाये गये प्रोजेक्ट को लोगों ने खूब सराहा

संत जोसेफ स्कूल में साइंस व आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया. इसके बाद बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया.

By BINAY KUMAR | December 13, 2025 12:01 AM

दुमका नगर. दुमका के बक्सीबांध में संचालित संत जोसेफ स्कूल में शुक्रवार को साइंस और आर्ट एग्जिबिशन का कार्यक्रम हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि दुमका डाइसिस के सचिव रेवरेंट फादर कार्नेलियस हेंब्रम, प्राचार्य फादर आलोक व उप -प्राचार्य फादर रुफस बेसरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. सेक्रेटरी फादर कार्नेलियस का स्कूली बच्चों ने पारंपरिक संताली नृत्य व लोटा-पानी से स्वागत किया. इसके बाद बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया. उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सेल्फी प्वाइंट का फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी और बच्चों द्वारा अथक परिश्रम से बनाए गए प्रोजेक्ट का बारीकी से अवलोकन कर खूब सराहा. इस अवसर पर आये पेरेंट्स और मेहमानों ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट की खूब सराहना की. इतना ही नहीं विभिन्न विद्यालयों के बच्चे जैसे- कारमेल स्कूल, सेक्रेट हार्ट, संत जेवियर महारो के बच्चे अपने प्रिंसिपल व शिक्षक के साथ आए. वहीं पाकुड़ संत जोसेफ के बच्चे अपने प्रिंसिपल व शिक्षकों के साथ 100 किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यालय में एक्जीबिशन देखने के लिए पहुंचे. यह पहली बार हुआ कि दूसरे जिलों के बच्चे आए. वहीं चंद्रपुरा स्कूल के बच्चे भी अपने प्रिंसिपल के साथ आए हुए थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इनमें मुख्य रूप से अनुपम दास, समीर सिंह, नीरज सिंह, विजय आनंद, इलयास एक्का, आनंद मोहन, संजय मित्रा व महिला शिक्षिका में ममता हेंब्रम, मितु राय, पॉलिना हेंब्रम, क्रिस्टीना, निभा सहाय, सुनीता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं साइंस प्रोजेक्ट में इसरो एयरोस्पेस मिसाइल प्रक्षेपण को अद्भुत रूप से डिजाइन किया गया कि बाहर से आए अतिथि खूब सराहा गया. वहीं कुछ छात्रों ने पूरे संत जोसेफ को अपने प्रोजेक्ट में हू-ब-हू उतार दिया. कुछ छात्रों ने ब्लाइंड मेन की असुविधा को देखते हुए सेंसर लगा स्टिक बना डाला, तो दूसरी ओर सेंसर लगा रेलवे इंजन को इस तरह से डिजाइन किया कि आपात स्थिति में पटरी में कुछ भी तकनीकी गड़बड़ी या कोई भी सामने आने पर ट्रेन स्वतः रुक जाती है. वहीं आर्ट्स में बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट काफी खूबसूरत थे. इनमें उन्नति एंजिला व उसके टीम ने बहुत ही आकर्षक वर्णमाला तैयार किया जो लोग को आश्चर्यचकित कर रहा था तो श्रद्धा व उसके टीम चर्चित लेखक की जीवंत तस्वीरें बनाकर खूब वाहवाही बटोरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है