आंगनबाड़ी केंद्रों में लोगों को पोषण के महत्व की मिली जानकारी

सीडीपीओ ने कहा कि पोषण योजनाओं का मकसद बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करना है.

By RAKESH KUMAR | April 9, 2025 11:02 PM

बासुकिनाथ. पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के दूसरे दिन जरमुंडी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पर आधारित कार्यक्रम किया गया. इनमें से बनवारा पंचायत के परीपा आंगनबाड़ी केंद्र में सीडीपीओ ऋतु कुमारी के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया. कहा कि पोषण योजनाओं का मकसद बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करना है. इन योजनाओं के तहत बच्चों को गर्म भोजन दिया जाता है और पोषण सहायता दी जाती है. पोषण अभियान का उद्देश्य 0-6 वर्ष के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर में सुधार करना है. सेविका दीपाली शर्मा एवं ग्रामीण महिलाओं ने पोषण पर आधारित मधुर गीत गाये. सीडीपीओ ऋतु कुमारी ने ग्रामीणों के बीच पोषण के पांच सूत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. ग्रामीणों ने गांव में ही उपलब्ध सामग्री से अच्छे-अच्छे व्यंजन बनाकर तथा अन्य कच्ची पोषण सामग्रियों का प्रदर्शन किया. बच्चों ने भी सुंदर नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में आशिक मरांडी, माता सकूदी टुडू, रियांश कुमार, माता रूपा कुमारी का शुभ अन्नप्राशन किया गया. वहीं गर्भवती मुन्नी कुमारी की गोद भराई की गयी. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका छाया मुर्मू, जूली कुमारी, निहारिका मलिक, पीरामल फाउंडेशन के मनोज कुमार, नसरीन खातून और नंदिनी मिश्रा ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है