प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि

वक्ताओं ने उन्हें संताल समाज के पुनर्जागरण का अग्रदूत, महाजनी शोषण से मुक्ति दिलाने वाला और झारखंड निर्माण का सच्चा नायक बताया.

By ANAND JASWAL | August 10, 2025 8:12 PM

संवाददाता, दुमका प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय काउंसलर डॉ श्याम किशोर सिंह गांधी के नेतृत्व में रविवार को शिक्षक संघ भवन दुमका में झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के नायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की. वक्ताओं ने उन्हें संताल समाज के पुनर्जागरण का अग्रदूत, महाजनी शोषण से मुक्ति दिलाने वाला और झारखंड निर्माण का सच्चा नायक बताया. कहा कि उनका निधन एक युग का अंत है और उनका योगदान आदिवासी समाज द्वारा सदियों तक याद रखा जायेगा. कार्यक्रम में डॉ रसिक बास्की, टुनटुन कुमार, सुशांति टुडू, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है