पंडा- पुरोहितों ने बाल विवाह निषेध को लेकर शपथ ली
ग्राम साथी संस्था के निदेशक देवानंद कुमार एवं तारा प्रसाद की अगुवाई में बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधक सुभाष राव की उपस्थिति में सबों को बाल विवाह निषेध को लेकर शपथ दिलायी गयी.
बासुकिनाथ. बासुकिनाथ मंदिर के समक्ष मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि दिन गुरुवार को बासुकिनाथ मंदिर के पंडा-पुरोहित एवं गणमान्य नागरिकों ने बाल विवाह निषेध को लेकर शपथ ली. ग्राम साथी संस्था के निदेशक देवानंद कुमार एवं तारा प्रसाद की अगुवाई में बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधक सुभाष राव की उपस्थिति में सबों को बाल विवाह निषेध को लेकर शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर देवानंद कुमार ने बताया कि पूरे देश से बाल विवाह को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से भारत सरकार की 100 दिन की विशेष कार्ययोजना से उत्साहित गैर सरकारी संगठन ग्राम साथी संस्था द्वारा दुमका जिला को साल भर के भीतर बाल विवाहमुक्त बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है. इसमें स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, उन धार्मिक स्थलों जहां विवाह संपन्न कराए जाते हैं, विवाह में सेवाएं देने वाले पेशेवर सेवा प्रदाताओं, और आखिर में पंचायतों व नगरपालिका वार्डों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि बच्चों के खिलाफ इस सदियों पुराने अपराध का अंत सुनिश्चित किया जा सके. इस मौके पर नीति आयोग दुमका जिला के प्रभारी अमलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, रंजीत कुमार, नवीन कुमार, तारा प्रसाद, ज्योति चौधरी, रेणु सोरेन, प्रीथा शाह, शालू सिंह, अंजनी कुमार हर्ष, हूरो पंडा, पिंटू गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
