चित्रकला में पाकुड़ की तानिया व भाषण में दुमका की स्वाती राज ने मारी बाजी
दुमका के इंडोर स्टेडियम में प्रमंडलस्तरीय युवा महोत्सव संपन्न
दुमका. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव 2025–26 का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में हुआ. कार्यक्रम में संताल परगना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से आए विजेता प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान उपस्थित रहे. अपने संबोधन में उपायुक्त ने युवाओं को रचनात्मक सोच, नवाचार एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की सहायता से अपनी क्रिएटिविटी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में तकनीक और रचनात्मकता का समन्वय ही युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है. प्रमंडलीय युवा महोत्सव में चित्रकला, भाषण, कविता लेखन, लोकगीत व लोकनृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में तानिया सिंह (पाकुड़) ने प्रथम, रोशनी साहा (गोड्डा) ने द्वितीय तथा प्रेम कुमार (देवघर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण में स्वाती राज (दुमका) प्रथम, रश्मि भारती (गोड्डा) द्वितीय और बम भोला उपाध्याय. (पाकुड़) तृतीय स्थान पर रहे. कविता लेखन प्रतियोगिता में हरिप्रिया रजक (दुमका) ने प्रथम, स्वस्तिका रानी (पाकुड़) ने द्वितीय तथा रवि कुमार (गोड्डा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लोकगीत प्रतियोगिता में दुमका प्रथम, जामताड़ा द्वितीय और साहिबगंज तृतीय स्थान पर रहा. वहीं लोकनृत्य प्रतियोगिता में गोड्डा को प्रथम, जामताड़ा को द्वितीय तथा देवघर को तृतीय स्थान मिला. महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए 27 दिसंबर को रांची भेजा जायेगा, जहां वे संताल परगना प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं की अंतर्निहित प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना, सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन करना तथा युवाओं को सकारात्मक और रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा. कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार, जिला पर्यटन विशेषज्ञ रंजन मुर्मू, जिला खेल समन्वयक रोहित प्रत्यय सहित सुरेश महतो, दीपशिखा, परितोष, परेश दर्वे, सुमित कुमार मिश्रा, देवीधन, जितेंद्र कुमार, मानिक कुमार, रीता मिंज व सुबोध बास्की उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
