आरोप. प्रज्ञा केंद्र संचालक ने ग्रीन कार्ड के नाम पर वसूले 1000 रुपए

बीडीओ ने रांगालिया पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया. प्रज्ञा केंद्र संचालक से दो दिनों में जवाब मांगा.

By BINAY KUMAR | December 11, 2025 10:39 PM

रानीश्वर. रांगालिया पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक इंद्रनाथ मंडल द्वारा ग्रीन कार्ड ऑनलाइन करने और निर्गत कराने के नाम पर लाभुक से 1,000 रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने रांगालिया पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रज्ञा केंद्र संचालक से सेवा व शुल्क पंजी की मांग की गयी, लेकिन वह उपलब्ध नहीं कराया गया. इंद्रनाथ मंडल का कहना था कि पंजी उनके घर पर है और केवल जाति, निवास व आय प्रमाणपत्र की पंजी ही संधारित की जाती है. इसके बाद बीडीओ श्री सिन्हा प्रज्ञा केंद्र संचालक, मुखिया, पंचायत सचिव और एजीएम के साथ शिकायतकर्ता रूपाली कुमारी के घर पहुंचे. पूछताछ में रूपाली ने बताया कि सात महीने पहले ग्रीन कार्ड ऑनलाइन करने के एवज में उनसे 1000 रुपये लिए गए थे. 10 दिसंबर 2025 को संचालक द्वारा ग्रीन कार्ड लेमिनेशन कराकर उन्हें दिया गया. बीडीओ द्वारा कार्ड के अवलोकन में पाया गया कि उस पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रानीश्वर का न तो हस्ताक्षर है, न कार्यालय की मुहर. जिला आपूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कार्ड की ऑनलाइन प्रविष्टि मई 2025 में की गयी थी तथा कार्ड 8 दिसंबर 2025 को निर्गत हुआ है. बीडीओ सिन्हा ने कहा कि पूरे प्रकरण से स्पष्ट है कि प्रज्ञा केंद्र संचालक विभागीय नियमों का उल्लंघन करते हुए लाभुकों से अधिक राशि वसूल रहे हैं और फर्जीवाड़ा किया गया है. संचालक इंद्रनाथ मंडल से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है