पेयजल संकट का हो समाधान, सिंचाई की सुविधा बढ़े
ठाड़ीहाट में प्रभात खबर संवाद में समस्याओं पर चर्चा, बोले युवा व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग
रामगढ़. जामा, काठीकुंड तथा दुमका प्रखंड की सीमा पर बसा है रामगढ़ प्रखंड का ठाडीहाट पंचायत, रामगढ़, जामा, काठीकुंड तथा दुमका प्रखंड के लगभग 100 से अधिक गांवों के लोगों लिए मुख्य बाजार है. यहां सप्ताह के दो दिन शुक्रवार तथा सोमवार को साप्ताहिक हाट लगता है. गांव में ग्रामीण बैंक की शाखा, भारतीय स्टेट बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक तथा झारखंड ग्रामीण बैंक का सीएसपी संचालित है. मोबाइल फोन से लेकर मिक्सर, ग्राइंडर, जूसर, पंखा, टेलीविजन, फ्रिज, कूलर आदि की दुकानें भी ठाड़ी हाट में हैं. यहां खाद, बीज, छड़, सीमेंट, कपडे आदि के साथ घरेलू आवश्यकता के लगभग सारे सामान मिलते हैं. ठाड़ीहाट में एक सरकारी मध्य विद्यालय, एक उच्च विद्यालय तथा मॉडल उच्च विद्यालय भी संचालित हैं. इसके अलावा यहां दो निजी विद्यालय भी चल रहे हैं. दूर से देखने पर ऐसा लगता है, जैसे ठाड़ीहाट काफी सुखी समृद्ध एवं आदर्श गांव है. लेकिन वस्तु स्थिति ऐसी नहीं है. रामगढ़ प्रखंड के अन्य गांवों की तरह ठाडीहाट भी बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रहा है. विशेष कर पेयजल का संकट यहां चरम पर है. कृषि क्षेत्र के लिए सिंचाई सुविधाओं का भी विकास नहीं हुआ है. चिकित्सा व्यवस्था की कमी है. ऐसे में प्रभात खबर ने ठाड़ीहाट की समस्याओं को लेकर यहां के युवाओं के साथ प्रभात संवाद का आयोजन किया. प्रभात संवाद में शामिल युवकों व बुद्धिजीवियों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर खुलकर अपनी बातें रखी. कुछ समस्याओं के समाधान भी बताये. ठाड़ीहाट पंचायत की ग्रामीण सड़कों की जर्जर स्थिति, पेयजल की कमी, वर्षों से बंद पड़ी कन्हारा बहुग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना, विद्यालयों में शिक्षकों तथा अन्य संसाधनों की कमी, सिंचाई के साधनों का अभाव, लॉटरी के अवैध व्यापार, गांव के बीच में मंदिर के नजदीक शराब की दुकान के संचालन, उच्च तथा तकनीकी शिक्षा संस्थानों की कमी, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, विद्युत आपूर्ति में अनियमितता, लो वोल्टेज की समस्या, विद्युत संचरण लाइन के पुराने पड़े जर्जर तार, रोजगार के अभाव जैसी समस्याएं मुख्य रूप से सामने आयी. क्या कहते हैं ग्रामीण— ठाड़ीहाट के हटिया परिसर में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है. चापाकल खराब पड़ा है. सोलर पैनल तथा सबमर्सिबल पंप की चोरी हो चुकी है. इस कारण सौरऊर्जा चालित पानी टंकी भी बंद पड़ी है. उमेश कुमार नाग कन्हारा बहुग्रामीण ग्रामीण जलापूर्ति योजना वर्षों से बंद पड़ी है. यह योजना कभी पूरी तरह से चालू ही नहीं हुई. विधायक डॉ लुईस मरांडी से अनुरोध के बावजूद ग्रामीण जलापूर्ति योजना प्रारंभ नहीं हुई. प्रीतम दास. यहां के मध्य विद्यालय में शिक्षक आवश्यकता से काफी कम है. इस कारण विद्यालय का पठान-पाठन प्रभावित हो रहा है. विद्यालय में शौचालय जैसी सामान्य सुविधा भी समुचित रूप से उपलब्ध नहीं है. लखींद्र मंडल ठाड़ीहाट के लखी मंदिर टोले की सड़क अत्यंत जर्जर है. इससे इस टोले के निवासी काफी परेशान हैं. उनकी सुविधा के लिए सड़क की मरम्मत करायी जाये. ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी न हो सके. अमित शर्मा ठाडीहाट में इन दिनों लॉटरी का अवैध व्यवसाय फल-फूल रहा है. जल्द अमीर बनने की लालच में लॉटरी खरीदने वाले गाढी कमाई लॉटरी के चक्कर में बर्बाद कर रहे हैं. अवैध व्यापार पर प्रशासन अंकुश लगाये. तरुण कुमार नाग लखीपाड़ा में लोग आज भी कुएं का पानी पी रहे हैं. मरम्मत के अभाव में पुराना कूप अत्यंत जर्जर हो चुका है. कुएं की मरम्मत करायी जाए. जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके. इसके लिए पहल हो. पंकज सेन. पंचायत द्वारा गांव की सड़कों के किनारे लगायी गयी स्ट्रीट लाइट वर्षों से खराब पड़ी है. इस कारण सड़कें रात में अंधेरे में डूबी रहती हैं. इनकी मरम्मत करायी जायी अथवा दूसरी स्ट्रीट लाइटें लगायी जाये. सानू कुमार साह. ठाडीहाट पंजायत के विभिन्न गांवों को पंचायत मुख्यालय ठाडीहाट से जोड़ने वाली सभी सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. इन सड़कों की मरम्मत करवाई जाए.—विशोक मोहली. दुधवा ग्राम से दुधवा मोड़ तक विद्युत विभाग द्वारा लगाये गये बिजली के पोल में विभाग द्वारा तार नहीं लगाया गया है. ग्रामीण बांस के खंभों पर तार बांधकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं. विभाग के अधिकारी ध्यान दें. शशिकांत सेन हाइस्कूल तथा मॉडल हाइस्कूल दोनों में इंटर के कला विज्ञान तथा वाणिज्य संकाई की पढ़ाई प्रारंभ हो गयी है. लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. इस कारण बच्चों को ट्यूशन पर निर्भर करना पड़ता है. शिवा सेन गांव के बीच में अवस्थित दुर्गा मंदिर के पास शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है. इस कारण ग्रामीणों विशेष कर महिलाओं व लड़कियों को परेशानी होती है. शराब दुकान का स्थान परिवर्तित किया जाये. आकाश नाग. ठाड़ीहाट में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है. लोगों के लिए मोबाइल फोन चार्ज करना भी दूभर हो गया है. जब लाइन रहता भी है तो लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. विभागीय अधिकारी ध्यान दें. शिवम साह. गांव के ज्यादातर तालाब सूख चुके हैं. इस कारण सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है. सभी तालाबों की मरम्मत करायी जाये. किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये. इसके लिए पहल हो. रिंकु दत्ता. ठाड़ीहाट में लगने वाली साप्ताहिक हाट में व्यापारियों के लिए शेड का निर्माण नहीं कराया गया है. इस कारण बरसात में उन्हें को परेशानी होती है. हाट में शेड का निर्माण कराया जाये तो परेशानी कम होगी. टुलू सेन. यदि ठाड़ीहाट में सामुदायिक पुस्तकालय सह वाचनालय की व्यवस्था कर दी जाय तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवकों को तैयारी में काफी सुविधा होगी. प्रशासन इसके लिए पहल करे. अनंत दत्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
