अधूरी सड़क का पूरा हो कार्य, घर-घर मिले बिजली कनेक्शन
प्रभात खबर महिला संवाद में दुधानी गांव की महिलाओं ने सुनायी गांव की समस्याएं, कहा
2024 में शुरू हुए सड़क का महज पांच प्रतिशत ही हो पाया है काम 200 यूनिट मुफ्त बिजली स्कीम का भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ मसलिया. प्रखंड क्षेत्र की कुसुमघाटा पंचायत अंतर्गत दुधानी गांव में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने गांव की मूलभूत समस्याओं पर खुलकर अपनी बातें रखीं. सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई, रोजगार और पलायन जैसे मुद्दों पर चिंता व्यक्त की गयी. बताया कि मुख्य सड़क से गांव तक पहुंचने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है. इस सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत 27 सितंबर 2024 को हुई थी. समाप्ति तिथि 26 मार्च 2025 निर्धारित थी, लेकिन अब तक पांच प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो सका. निर्माण एक वर्ष से ठप है. कारण स्पष्ट नहीं है. नुकीले पत्थर, धूल और खराब मार्ग के कारण लोगों को रोजाना जोखिम उठाकर आवागमन करना पड़ता है. महिलाओं ने बताया कि डंगाल टोला और मुख्य सड़क किनारे बसे घरों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है. इससे लोग अंधेरे में रह रहे हैं. 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जल-नल योजना के प्रभावित होने, किसानों के लिए स्थायी सिंचाई सुविधा के अभाव और रोजगार न होने से महिलाओं के पश्चिम बंगाल पलायन का मुद्दा भी सामने आया. क्या कहती हैं ग्रामीण महिलाएं मुख्य सड़क से गांव तक पहुंचने वाली सड़क बेहद खराब है. आवागमन में रोज परेशानी होती है. निर्माण महीनों से रुका है. सड़क जल्द बने ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम रास्ता मिल सके. रानी देवी बेहतर खेती के लिए उचित सिंचाई जरूरी है. गांव में रोजगार के अवसर बढ़ें. ताकि मजदूर पलायन रुक सके. ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर काम मिले. यह बहुत आवश्यक है. पहल होनी चाहिए. प्रमिला पूजहरनी ग्रामीण महिलाओं को व्यवसाय से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है. आदिम जनजाति बहुल टोला की महिलाओं के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन हो. सबको सशक्त बनाया जाये. कलावती कुमारी दलाही–रानीबहाल मार्ग से दुधानी होते हुए हथियापाथर तक जाने वाली सड़क 11 किलोमीटर है. निर्माण एक साल से बंद है. मजबूतीकरण कार्य नहीं होने से राहगीरों को परेशानी है. सरस्वती देवी डंगाल टोला में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं मिला है। लोग वर्षों से अंधेरे में रात बिताते हैं। विभाग को तुरंत कनेक्शन देना चाहिए ताकि 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिल सके. अनिता देवी, महिला टोला में नये पोल और तार लगाकर बिजली कनेक्शन जल्द दिया जाये. शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकी और घर-घर नल सुविधा हो. गांव में रोशनी और पानी से जीवन में सुधार आयेगा. सुमित्रा देवी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
