हत्या की आशंका से युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में
पिपरा गांव के नीचे टोला का रहने वाला 60 वर्षीय दिनेश हांसदा सुबह करीब 8 बजे गांव के इसी युवक के साथ शराब पी रहा था.
गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र पिपरा गांव से 60 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की सूचना पर गोपीकांदर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. उसे थाना लाया गया है, जहां उससे पूछताछ हो रही है. बता दें कि पिपरा गांव के नीचे टोला का रहने वाला 60 वर्षीय दिनेश हांसदा सुबह करीब 8 बजे गांव के इसी युवक के साथ शराब पी रहा था. 100 मीटर की दूरी पर गांव के रास्ते के किनारे दिनेश लगभग 12 बजे गिरा हुआ पाया गया. ग्रामीणों ने जब उसकी स्थिति का जायजा किया तो पता चला कि दिनेश हांसदा की मौत हो चुकी है. सूचना मिलते ही एएसआई राजन सिंह ने पूरे दल-बल के साथ पिपरा पहुंच कर मामले की छानबीन कर सुबह दिनेश हांसदा के साथ शराब पीने वाले युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को लेकर थाना लाने की प्रक्रिया शुरू की ही थी कि मृतक के परिजनों ने शव देने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना था कि मृतक दिनेश हांसदा पिछले कई दिनों से जॉन्डिस बीमारी से पीड़ित था और तीन दिनों से सिर्फ शराब पी रहा था. ऐसे में उसकी मौत शारीरिक कमजोरी, भोजन न करने और लगातार शराब पीने की वजह से हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों से लिखित घोषणा पत्र लेकर शव को परिजनों को सौंप दिया. हालांकि पुलिस ने थाना प्रभारी के अन्य कार्य में व्यस्त होने के कारण हिरासत में लिए गए युवक को थाने में रखा है. शनिवार को संबंधित मृतक के परिजनों की उपस्थिति में थाने पर ही मामले का निपटारा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
