दंपती को ठोकर मार भाग रही स्कॉर्पियो को गोपीकांदर पुलिस ने किया जब्त
स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर के पास एक युवक राहुल बेसरा को ठोकर मारते बाल-बाल बची.
गोपीकांदर. गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे पर आमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के पास आमड़ापाड़ा से पाकुड़ तरफ जा रही मोटरसाइकिल सवार दंपती को गोड्डा से आमड़ापाड़ा रास्ते आसनसोल जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. स्कॉर्पियो को लेकर चालक गोपीकांदर की ओर भाग निकला. वहीं स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर के पास एक युवक राहुल बेसरा को ठोकर मारते बाल-बाल बची. घायल दंपती का इलाज आमड़ापाड़ा के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. थाना क्षेत्र के छत्तरचुआं के पास ट्रकों के कुछ देर जाम लगने के कारण स्कॉर्पियो को रुकना पड़ा. पीछे से दुर्घटना के शिकार दंपती के परिजन और राहुल बेसरा गोपीकांदर पुलिस को सूचना देते हुए गोपीकांदर की ओर ही आ रहे थे. इन लोगों के डर से स्कॉर्पियो के चालक ने जाम के दौरान ही अपने स्कॉर्पियो को पीछे मोड़कर जिधर से आया था, उधर ही भगाने का प्रयास किया. इस दौरान पीछे लगे हाइवा ट्रक को ठोकर मार दी, जिसके चलते स्कॉर्पियो का पूरा शीशा, पीछे का गार्ड बंपर टूट गया. मौके पर गोपीकांदर पुलिस ने पहुंचकर चालक सहित स्कॉर्पियो को थाना ले आयी. स्कॉर्पियो के चालक राकेश कुमार साह ने बताया कि वह गोड्डा से आसनसोल अपने दोस्त के फैमिली को पहुंचाने के लिए जा रहा था. इस दौरान आमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के पास में सड़क दुर्घटना हो गयी और स्कॉर्पियो में सवार उनके दोस्त के परिजनों को यात्री बस पर चढ़ाकर दुमका के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
