बिहार जा रही 60 पेटी विदेशी शराब को पुलिस ने दुमका में किया जब्त, धनबाद के 5 आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand news, Dumka news : झारखंड के दुमका-हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग (Dumka-Hansdiha-Bhagalpur Main Road) पर रामगढ़ मोड़ के समीप अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार जा रहे पिकअप वैन एवं ऑल्टो को हंसडीहा थाना पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शराब लदे दोनों वाहन और चालक समेत 5 युवक को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2020 9:43 PM

Jharkhand news, Dumka news : दुमका : झारखंड के दुमका-हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग (Dumka-Hansdiha-Bhagalpur Main Road) पर रामगढ़ मोड़ के समीप अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार जा रहे पिकअप वैन एवं ऑल्टो को हंसडीहा थाना पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शराब लदे दोनों वाहन और चालक समेत 5 युवक को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी.

उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 वाहनों में अवैध शराब की बड़ी खेप बिहार ले जायी जा रही है. दुमका एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर छापेमारी टीम गठित की गयी थी. हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता मिली है.

जरमुंडी एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि सूचनाएं मिल रही थी कि 2-3 दिन से कुछ लोग बाहर से शराब लेकर हंसडीहा के रास्ते बिहार ले जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर सुबह रामगढ़ मोड़ के पास एक पिकअप वैन एवं एक आल्टो को रोककर जांच की गयी. जांच के क्रम में पिकअप वैन से 58 कार्टून एवं आल्टो से 2 कार्टून कुल 60 कार्टून शराब बरामद हुई. इन 60 कार्टून में 720 बोतल शराब थी. पिकअप वैन के चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पिकअप वैन के आगे चल रहे ऑल्टो कार में सवार 4 युवक के कहने पर वह शराब लेकर बिहार जा रहे हैं.

Also Read: 20- 20 हजार में दिल्ली में बिकी असुर जनजाति की 2 बेटियां, प्रताड़ित होने पर मालकिन के घर से भागी, पहुंची गुमला
धनबाद निवासी हैं चारों आरोपी

पुलिस ने ऑल्टो को रोककर उन चारों युवकों को भी हिरासत में ले लिया. सभी ने खुद को धनबाद जिला का निवासी बताया है. आरोपियों में अजय कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष पिता विजय सिंह ग्राम भंडारीडीह स्वास्तिक सिनेमा हॉल के सामने थाना कतरास, जितेंद्र कुमार यादव उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय देवी यादव ग्राम छाताबाद थाना कतरास, गोविंद साव उम्र 30 वर्ष पिता वासुदेव साव ग्राम छाताबाद थाना कतरास, सतीश शर्मा उम्र 38 वर्ष पिता स्वर्गीय बैकुंठ नाथ शर्मा ग्राम रानीबाजार थाना कतरास, अमजद खां पिता अयूब खां ग्राम फुलारीटांड थाना मधुबन जिला धनबाद शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपी बोकारो से शराब का उठाव कर बिहार बेचने ले जा रहे थे.

इस मामले में पुलिस ने पिकअप वैन ( JH10BQ 5110) एवं ऑल्टो कार (JH10AX 6283) को अवैध शराब के साथ जब्त किया है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार, थाना प्रभारी आकृष्ट अमन, अवर निरीक्षक उत्तम कुमार पासवान, सहायक अवर निरीक्षक गोपाल प्रसाद साह, मो इन्तेखाब आलम, रामनाथ खेरवार, मनोज कुमार सिंह, अनुरंजन मिंज, हवलदार केलेमेंट किस्कू, आरक्षी गणेश मांझी एवं पुरुषोत्तम यादव शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version