नाबालिग लड़की का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने किया बरामद
पिता ने बताया था कि उनकी बेटी इसी थाना के बरहेट गांव के दिलखुश पासवान से मोबाइल पर बराबर बात किया करती थी. शक जाहिर की थी कि उक्त युवक ही उनकी बेटी को कहीं भगा ले गया है.
सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव से 27 अक्तूबर को घर से गायब हुई 17 वर्षीय नाबालिग लड़की लाखो कुमारी का क्षत-विक्षत अवस्था में शव दिग्घी गांव के तिनघरा टोला के पास जंगल से पुलिस ने बरामद किया है. मृतका का सिर पेड़ से लटका मिला और अलग हिस्से में धड़ जमीन पर पड़ा था. लोगों ने संभावना जताते हुए कहा कि उक्त नाबालिग लड़की की हत्या कर एक भाग को वृक्ष में लटका दिया था. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस द्वारा अनुसंधान में जुट गयी है. मालूम हो कि इस संदर्भ में उक्त लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर बताया था कि उसकी बेटी बीते 27 अक्तूबर को सुबह घर से निकलकर कहीं चली गयी. वह जब शाम तक घर नहीं लौटी तो अपने सभी रिश्तेदारों के खोजबीन की, पर कोई पता नहीं चला. पिता ने बताया था कि उनकी बेटी इसी थाना के बरहेट गांव के दिलखुश पासवान से मोबाइल पर बराबर बात किया करती थी. शक जाहिर की थी कि उक्त युवक ही उनकी बेटी को कहीं भगा ले गया है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि गुरुवार को उक्त नाबालिग लड़की के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि उक्त मामले में उक्त लड़की के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. मामले में जांच-पड़ताल चल रही थी कि गुरुवार को शव मिलने की खबर मिली. शव को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चल जाएगा. साथ ही पुलिस को अनुसंधान करने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
