छह थानों की पुलिस कर रही कैंप, आठ पर केस दर्ज
बाबूपुर काली मंदिर परिसर में शौच कर गंदगी फैलाने ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
दूसरे गुट पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े ग्रामीण, बढ़ा तनाव सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव स्थित काली मंदिर परिसर में शौच कर देने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने इस मामले में पथरा गांव के दूसरे गुट के लोगों पर पर आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने के मांग पर अड़े गये. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए व आसपास के ग्रामीणों का धीरे-धीरे जुटाव होने लगा. लोगों की भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरमुंडी एसडीपीओ समेत छह थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी जब शुक्रवार के सुबह छह बजे मंदिर की साफ-सफाई करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर परिसर में चार अलग-अलग जगह किसी ने शौच कर गंदगी फैला दी है. उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना पर सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव एवं हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए इन्होंने इसकी सूचना सीओ एवं एसडीपीओ को दी. ये दोनों अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की तो ग्रामीणों ने बताया कि यह घिनौना काम पथरा गांव के दूसरे गुट के लोगों का है. उन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए घटनास्थल पर हंसहीहा, रामगढ़, जामा, जरमुंडी एवं तालझारी थाना की पुलिस बाबूपुर में कैंप कर रही है. वहीं एसडीपीओ ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि शांति बनाए रखें, जिसने भी यह गलत काम किया है, उसपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस मामले थाना में मंदिर के पुजारी द्वारा मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें पथरा गांव के आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. इसमें मो फिदा हुसैन, मिनाज शेख, रूस्तम शेख, जाफुदीन शेख, लालबाबू शेख, मुबारक शेख, मेराज आलम एवं जब्बार शेख शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
