पेसा कानून को जल्द लागू किया जाये : प्रखंड अध्यक्ष
ग्राम प्रधान मांझी संगठन की बैठक में ग्राम प्रधानों ने की मांग
बासुकिनाथ. ग्राम प्रधान मांझी संगठन की बैठक जरमुंडी अंचल सभागार में प्रखंड अध्यक्ष महादेव यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें ग्राम प्रधानों ने पेसा कानून को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की. उनका मानना है कि कानून से आदिवासी समाज को अपने संरक्षण, विकास और उन्नति का निर्णय लेने में मदद मिलेगी. ग्राम प्रधानों ने मांग की है कि पेसा कानून को जल्द से जल्द लागू किया जाये. ताकि वे अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें. बैठक में उपस्थित अंचलाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रधानों से लगान वसूली में रुचि लगाकर कार्य करने तथा शत-प्रतिशत लगान वसूली करने का निर्देश दिया. ग्राम प्रधानों ने ऑनलाइन लगान वसूली के साथ ऑफलाइन लगान वसूली कराने का आदेश देने की बात कही. ऑनलाइन में दिक्कत होती है. लगान रसीद काटने का रसीद वॉल्यूम देने की मांग की. गोचर जमीन पर अतिक्रमण करनेवाले को प्रधान अपने-अपने मौजा में अतिक्रमण का सूची अंचल में जमा करने की बात कही. प्रधानी मौजा में पेड़ सरकारी जमीन पर है, उसे माफिया या किसी के द्वारा काटा जाये तो ग्राम प्रधान समय पर अंचल में इसकी सूचना देने का काम करें. बैठक में पेसा कानून लागू करने पर भी चर्चा हुई. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि वैसे ग्राम प्रधान जो मासिक बैठक में उपस्थित नहीं होंगे वैसे ग्राम प्रधान का सम्मानित राशि को रोक दिया जायेगा. मौके पर ग्राम प्रधान शांति देवी, चिंता देवी, प्रमोद कुमार झा, फुलिया मुर्मू, चंद्रशेखर, जियाधर माल, प्रधान मुर्मू, नीलम देवी, यशोदा देवी, सुरेश राउत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
