कामारटोला के लोग कुएं का पानी पीने को मजबूर

कुएं के भरोसे गांव के 15 परिवार निर्भर हैं. घर के दैनिक उपयोग समेत पेयजल के लिए इसी कुएं का पानी एकमात्र लोगों का संबल है, जो सड़क चौड़ीकरण में ध्वस्त हो सकता है.

By RAKESH KUMAR | July 3, 2025 11:43 PM

मसलिया. मसलिया प्रखंड क्षेत्र की कठलिया पंचायत अंतर्गत धरमपुर कामार टोला के लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं है. कुएं के पानी पीने को लोग मजबूर हैं. एकमात्र सड़क किनारे कुएं के भरोसे गांव के 15 परिवार निर्भर हैं. घर के दैनिक उपयोग समेत पेयजल के लिए इसी कुएं का पानी एकमात्र लोगों का संबल है, जो सड़क चौड़ीकरण में ध्वस्त हो सकता है. सिद्पहाड़ी से तालडंगाल तक मुख्य सड़क को चौड़ीकरण किया जा रहा है. कुएं इसी सड़क में अंदर आ गया है, जो कभी भी ढह सकता है. फिलहाल कुएं का पैराफीट बांध दिया गया है. ताकि दुर्घटना से बचा जा सके. सड़क किनारे बसे टोलावासियों के लिए एक भी चापानल उपलब्ध नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि सप्लाई पानी का कोई भरोसा नही है, एक दिन आया तो पांच या सात दिन नही आता. ऐसे में लोग बर्तन धोने, कपड़ा खिंचने, मवेशियों को पानी पिलाने समेत अन्य कार्यों के लिए इसी कुएं का पानी का उपयोग करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है