सरैयाहाट स्कूल को पहले पायदान पर पहुंचाया जायेगा
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक व प्रभारी प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार ने किया. स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया.
उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को विशेष शिक्षक–अभिभावक गोष्ठी में बोले विधायक प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को विशेष शिक्षक–अभिभावक बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप यादव थे. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक व प्रभारी प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार ने किया. स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि संताल परगना क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में सरैयाहाट प्लस टू उच्च विद्यालय पहला ऐसा विद्यालय है, जिसे इतने सुसज्जित और व्यवस्थित ढंग से विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अभिभावक एवं समाज के लोगों ने मिलकर सरकारी विद्यालय को बेहतर बनाने का सराहनीय प्रयास किया है, जो काबिले-तारीफ है. कहा कि विद्यालय का आकर्षक स्वरूप, अनुशासन और प्रत्येक व्यवस्था इसकी पहचान बन चुकी है. पढ़ाई के क्षेत्र में भी विद्यालय ने जिला ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. आश्वस्त किया कि विद्यालय को और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव सहयोग किया जायेगा. प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुल 1,974 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जबकि मात्र 18 शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से भी दो शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं. उन्होंने बताया कि दुमका जिले में ऐसे विद्यालय भी हैं, जहां करीब 400 छात्र होने के बावजूद 44 शिक्षक पदस्थापित हैं. कहा कि माध्यमिक स्तर पर गणित, अर्थशास्त्र, विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के शिक्षकों के पद रिक्त हैं. वहीं प्लस टू स्तर पर भी अंग्रेजी विषय के शिक्षक का अभाव है. कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य बालमुकुंद यादव, विनोद यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक नरेश मंडल, जेइ दिलीप साह, गोविंद टुडू, दीपक कुमार, भागवत रविदास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
