बाबूपाड़ा में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर बना पंडाल, सीओ ने किया उद्घाटन

सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के द्वारा दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार को दुमका अंचल अधिकारी अमर कुमार ने किया.

By ANAND JASWAL | September 28, 2025 8:33 PM

प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका शहर के बाबूपाड़ा सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के द्वारा दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार को दुमका अंचल अधिकारी अमर कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी दुमकावासियों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दीं. बाबूपाड़ा दुर्गा समिति ने इस बार पंडाल के लिए ऑपरेशन सिंदूर थीम चुनी है, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बाबूपाड़ा अपने पंडाल थीम को लेकर इस वर्ष भी चर्चा में है. बाबूपाड़ा दुर्गा पूजा समिति ने अपने पंडाल के लिए अनोखा और आकर्षक थीम चुना है, जो ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित है. ऑपरेशन सिंदूर एक साहसिक कहानी है, जिसमें देश के जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ करारा जवाब दिया था. इस ऑपरेशन में आतंकवादियों द्वारा मारे गये सैलानी की घटना को भी दर्शाया गया है. बाबूपाड़ा दुर्गापूजा समिति के पंडाल थीम में ऑपरेशन सिंदूर की कहानी को बहुत ही आकर्षक और प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया है. पंडाल में देश के जवानों की वीरता और साहस को दिखाया गया है, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और देश की रक्षा की. बाबूपाड़ा दुर्गापूजा समिति का पंडाल न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह देशभक्ति और साहस की भावना को भी प्रेरित करता है. इस पंडाल के माध्यम से सभी समिति के सदस्यों ने देश के जवानों की वीरता और बलिदान को नमन किया है. पूजा आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, उपाध्यक्ष प्रदीप साह, सचिव मनोज जायसवाल, सह सचिव संदीप कुमार राम, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार राम, सह कोषाध्यक्ष ऋषभ कुमार, तपेश कुमार, सनी कुमार, प्रांजल कुमार, वही वरिष्ठ सदस्यों में प्रहलाद रवानी, विश्वनाथ चौधरी, पार्थ सारथी सेन, मोहन प्रसाद सहाय,सुभाष मंडल,अशोक जायसवाल, असीम पॉल, संदीप कर्मकार, उज्जवल कुमार, अशोक राउत , बबलू राम, राजेश राम, अनुभव राउत,राजवीर राउत सहित सभी सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है