रामगढ़ दुर्गा मंदिर में आयोजन समिति की बैठक, तैयारी पर चर्चा
सदस्यों ने शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा, सुविधाओं और पूजा तथा मेले के सुचारू आयोजन पर चर्चा की.
रामगढ़. रामगढ़ बाजार में अवस्थित दुर्गा मंदिर में शारदीय दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर मंदिर प्रागण में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता योगेंद्र प्रसाद साह ने की. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा, सुविधाओं और पूजा तथा मेले के सुचारू आयोजन पर चर्चा की. बैठक के प्रारंभ में नवरात्र के दौरान समिति द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी देने के साथ सफल आयोजन के लिए समिति सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए. बैठक में इस वर्ष भी शारदीय दुर्गा पूजा उत्सव को श्रद्धा भक्ति के साथ भव्य रूप स्वरूप में मनाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया. साथ ही पूजा के अवसर पर भक्ति संगीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया. मंदिर में दुर्गा मां की प्रतिमा के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है. बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि रंग-बिरंगे आकर्षक लाइट की साज सज्जा ब्लॉक रोड में प्रखंड कार्यालय तक, लखनपुर रोड में, दुमका रोड में उच्च विद्यालय रामगढ़ तक तथा गोड्डा रोड में लोहारडीह मोड़ तक की जाएगी. मूर्ति निर्माण, पंडाल व पूजन कर्म के अनुमानित खर्च की जानकारी भी बैठक में रखी गयी. बैठक में योगेंद्र प्रसाद साह मास्टर, जयप्रकाश अग्रवाल, योगेंद्र प्रसाद साह जोगो, बजरंग अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार भगत, दीपक प्रसाद साह, ललन कुमार, आनंद मिश्र, राहुल कुमार, विष्णु कुमार गुप्ता, अमन, बजरंग मांझी, प्रमोद मांझी, पप्पू साह, रमेश प्रसाद गुप्ता, राम किशन राय, सुशील पंडित, अमरनाथ दर्वे, संतोष रजक, नारायण साह, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
