इमानुएल इंग्लिश मीडियम स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कराने का दिया आदेश

डीसी के निर्देश के बाद डीएसई ने रामगढ़ में संचालित इमानुएल इंग्लिश मीडियम स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कराने का दिया आदेश

By BINAY KUMAR | September 10, 2025 11:51 PM

रामगढ़. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने रामगढ़ प्रखंड के धोबा पंचायत के कुशमाहा में संचालित इमानुएल इंग्लिश मीडियम स्कूल नामक निजी विद्यालय को तत्काल प्रभाव से बंद कर देने का आदेश जारी किया है. कुशमाहा में ही संचालित संत मोनिका स्कूल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद प्रशासन ने रामगढ़ प्रखंड में संचालित निजी विद्यालयों की जांच प्रारंभ की थी. विद्यालयों की जांच के लिए बीडीओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था, जिसमें बीईईओ करुणा रानी मंडल, सर्व शिक्षा अभियान के बीडीओ आनंद शंकर मुर्मू, बीआरपी कृष्ण कुमार मिश्र, नाजिशुल हक आदि शामिल थे. टीम ने 28 अगस्त को इमानुएल इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के संचालन में गंभीर अनियमितताएं सामने आयी थी. विद्यालय के छात्रावास में नारकीय की स्थिति में बच्चों को रखा जा रहा था. विद्यालय के छात्रावास में 647 बच्चे अंधेरे में बदबूदार कमरे में रखे जा रहे थे. बच्चों को जमीन पर सुलाया जाता था तथा सुरक्षा की भी कोई व्यवस्था विद्यालय में नहीं थी. विद्यालय में ना तो पर्याप्त पानी का प्रबंध था और न ही शौचालय का ही. छात्र-छात्राओं को शौच एवं स्नान वगैरह के लिए बाहर भेजा जाता था. विद्यालय में चारदीवारी. भी नहीं थी. जांच टीम ने इन अमानवीय परिस्थितियों में विद्यालय के संचालन को बच्चों के मानवाधिकार का स्पष्ट रूप से उल्लंघन बताया था. विद्यालय का संचालन भी सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप नहीं हो रहा था. विद्यालय में आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षित शिक्षक भी नहीं थे तथा विद्यालय के संचालन की शिक्षा विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई थी. प्रखंड स्तरीय जांच टीम की रिपोर्ट के बाद जिले के उपायुक्त ने कुशमाहा में गैर कानूनी तरीके से संचालित इमानुएल इंग्लिश मीडियम स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया था. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ज्ञापांक 1684 के तहत 10 सितंबर 2025 बुधवार को इमानुएल इंग्लिश मीडियम स्कूल को बंद करने का कार्यालय आदेश जारी किया है. आदेश की प्रतिलिपि इमानुएल इंग्लिश मीडियम स्कूल के सचिव सह प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामगढ़, क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी काठीकुंड, थाना प्रभारी रामगढ़, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ को भेजते हुए विद्यालय को तत्काल बंद कराने का आदेश दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार तत्काल प्रभाव से स्कूल को बंद नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है. साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक ने इमानुएल इंग्लिश मीडियम स्कूल में नामांकित बच्चों का नामांकन उनके गांव के निकटतम पोषक क्षेत्रों में अवस्थित विद्यालयों में करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप विद्यालय का संचालन नहीं किए जाने तथा विद्यालय संचालन में गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा विद्यालय को बंद कराने का यह जिले का संभवतः पहला अवसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है