धनतेरस के दिन झाडू खरीदने की रही है पुरानी परंपरा

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी स्वच्छता और पवित्रता में वास करती है. इसको ही ध्यान में रखकर दीपावली से पहले घरों की सफाई की जाती है.

By BINAY KUMAR | October 18, 2025 11:36 PM

दुमका. दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. हर इंसान मां लक्ष्मी को अपने घर बुलाना चाहता है. इसलिए दीपावली पर हर उस बात का ध्यान रखा जाता है जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी स्वच्छता और पवित्रता में वास करती है. इसको ही ध्यान में रखकर दीपावली से पहले घरों की सफाई की जाती है. इस तरह एक और मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू जरूर खरीदनी चाहिए. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने की पुरानी परंपरा रही है. कहा जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर की दरिद्रता दूर होती है. यहां तक कि बुरी शक्तियों का नाश भी होता है. धनतेरस पर आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है. इस पूजा से लोगों को अच्छा स्वास्थ्य मिलता है और बीमारियां दूर रहती है. झाड़ू खरीदने के पीछे मान्यता है कि जिस स्थान पर गंदगी होती है, वहां लक्ष्मीजी की बहन अलक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में घर में दरिद्रता और कंगाली आ सकती है. वहीं, झाड़ू से घर साफ करने से घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होता है, क्योंकि जिस स्थान पर साफ-सफाई होती है, वहां माता लक्ष्मी का वास होता है. बुरी शक्तियां भी दूर होती है. घर की दरिद्रता भी खत्म हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है