सीएसपी संचालक से ढाई लाख रुपए की लूट की घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

रामगढ़ के फिटकोरिया गांव में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लगभग ढाई लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 12:00 PM

रामगढ़. भातुड़िया बी पंचायत के फिटकोरिया गांव में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लगभग ढाई लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. लूट की वारदात रामगढ़ में मंगलवार की शाम में हुई थी. फिटकोरिया में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाला संतोष कुमार भारतीय स्टेट बैंक की रामगढ़ शाखा से रुपये निकालकर फिटकोरिया जा रहा था. सीएसपी संचालक के अनुसार उसने बैंक से 2,48,000 रुपए की निकासी की थी. मंगलवार की दोपहर बाद 4:30 बजे उसने बैंक से ली गयी राशि को एक थैली में रखकर बाइक की डिक्की में रख दिया था. इसके बाद वह अपनी बाइक से अपने फिटकोरिया स्थित घर के लिए रवाना हो गया. बैंक से लगभग डेढ़ किलोमीटर जाने के बाद प्रखंड कार्यालय मार्ग में पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने ओवरटेक कर उसे रोका. इसमें एक बिना नंबर की टीवीएस अपाचे तथा दूसरी बगैर नंबर की बजाज पल्सर बाइक थी. एक बाइक सवार युवक ने ओवरटेक करके सीएसपी संचालक की बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर उसे रोक दिया तथा पीछे वाले मोटरसाइकिल सवार ने संतोष मंडल की मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया जिससे संतोष मंडल गिर गया. इसी दौरान सीएसपी संचालक संतोष की बाइक की डिक्की में रखे रुपयों से भरी थैली को लेकर उचक्के भाग निकले. जब तक संतोष एवं आसपास के लोग कुछ समझते तब तक दोनों बाइक सवार उचक्के आंखों से ओझल हो चुके थे. इसके बाद सीएसपी संचालक ने रामगढ़ थाना प्रभारी को सूचना दी थी. किंतु लूट की घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. क्या कहते हैं थाना प्रभारी : भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे सीएसपी संचालक के साथ लूट की घटना की सूचना थाने में दी गयी थी. मामले की जांच की जा रही है. संभावना है कि बैंक से ही अपराधी सीएसपी संचालक के पीछे लगे होंगे. बैंक एवं सड़क मार्ग में लगे सीसीटीवी के फुटेज के माध्यम से भी अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. लुटेरों का शीघ्र पता लगाकर उन्हें पकड़ लिया जाएगा. – शशिकांत साहू, थाना प्रभारी, रामगढ़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version