राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के लिए दुमका से नौ खिलाड़ी चयनित

प्रशिक्षण शिविर के लिए दुमका जिले से कुल नौ स्कूली छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. दुमका के स्कूली खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी.

By BINAY KUMAR | December 2, 2025 11:12 PM

दुमका. राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 (खो-खो) के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण शिविर के लिए दुमका जिले से कुल नौ स्कूली छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. इस उपलब्धि पर जिले के आलाधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों और खेलप्रेमियों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, राजकीय बुनियादी उत्क्रमित उच्च विद्यालय करविंधा, रामगढ़ के शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह प्रशिक्षक संतोष कुमार पटेल तथा जिला खो-खो के मार्गदर्शक मो. मोइन अंसारी को भी बधाई दी गयी है. चयनित खिलाड़ियों में अंडर 14 बालक वर्ग में सूर्यकांत किस्कु और आयुष राज शामिल हैं, दोनों संथाल आवासीय विद्यालय मसलिया के छात्र हैं. अंडर 19 बालक वर्ग में संथाल आवासीय विद्यालय मसलिया के दीपक कुमार और सूरज उरांव के साथ उच्च विद्यालय हरिपुर के विमल हांसदा का चयन हुआ है. अंडर 19 बालिका वर्ग में राजकीय बुनियादी उत्क्रमित उच्च विद्यालय करविंधा रामगढ़ की सुंदरी सोरेन और मार्था सोरेन को चयनित किया गया है. वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में आर. उच्च विद्यालय जमा के वीरेंद्र हेंब्रम तथा संथाल आवासीय विद्यालय मसलिया के सुजीत मुर्मू का चयन हुआ है. दुमका के इन 09 खिलाड़ियों से राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. खेलप्रेमियों का कहना है कि यह उपलब्धि जिले के खेल विकास को नयी दिशा देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है