खूंटाबांध में छठ के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित, डीसी ने किया शुभारंभ
पायुक्त ने कहा कि खूंटाबांध छठ घाट की तैयारियां उत्कृष्ट हैं. उन्होंने सभी छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं. कहा कि यह पर्व आस्था, शुद्धता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है.
कोसिया भराये लागल…जोड़े-जोड़े फलवा…से निहाल मिश्रा ने बांधा समा संवाददाता, दुमका खूंटाबांध छठ घाट परिसर में छठ पर्व के अवसर पर सोमवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि खूंटाबांध छठ घाट की तैयारियां उत्कृष्ट हैं. उन्होंने सभी छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं. कहा कि यह पर्व आस्था, शुद्धता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, जिला खेलकूद पदाधिकारी तूफान पोद्दार, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज, समिति के संरक्षक विनोद कुमार लाल व उमा शंकर चौबे, अध्यक्ष अशोक कुमार राउत, उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह, जगदीश पासवान, सुमंत यादव, जागरण प्रभारी विकास मिश्रा, अरविंद यादव, विकास वैद्य, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार समेत संदीप कुमार जय, वंशीधर पंडित, संजय हाजरा, लक्ष्मण राउत, आनंद कुमार राजू, जगदीश पासवान एवं अन्य मौजूद थे. भक्ति जागरण में देवरिया, यूपी के भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक निहाल मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया. उन्होंने “कोसिया भराये लागल…”, “जोड़े-जोड़े फलवा…” और “जय छठी मैया…” जैसे लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी. वहीं भागलपुर बिहार की भजन गायिका नेहा चंचल ने “केरवा के पात पर…” और “मोर भंगिया के मनाये दा…” जैसे गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक राजीव सिंह मगहिया ने किया. भक्ति जागरण का आयोजन त्रिमूर्ति इवेंट शो की ओर से किया गया था, जिसके आयोजक राजीव सिंह मगहिया और निरंजन भारती थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
