बाबा बैडमिंटन टीम के नये पदाधिकारियों को किया सम्मानित
बाबा बैडमिंटन टीम दुमका की अहम बैठक रविवार को परिसदन के फूलो-झानो सभागार में आयोजित की गयी.
दुमका. बाबा बैडमिंटन टीम दुमका की अहम बैठक रविवार को परिसदन के फूलो-झानो सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डॉ पीयूष रंजन ने की, जबकि समाजसेवी अहिल्या मिश्रा मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संरक्षक रामानंद मिश्र ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत करते हुए किया. इस अवसर पर सचिव अनिल कुमार झा ने कहा कि यह संस्था शहर में स्वास्थ्य को लेकर जन-जागरुकता का केंद्र बनती जा रही है. संस्था में पुरुष, महिला और बुजुर्गों की भागीदारी निरंतर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि टीम के अनुशासित संचालन के लिए सभी सदस्यों को कटिबद्ध रहना होगा. इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इनमें संरक्षक रामानंद मिश्र, अध्यक्ष डॉ पीयूष रंजन, सचिव अनिल कुमार झा, मीडिया प्रभारी कुंदन झा, उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अबुल कलाम आजाद, पर्यवेक्षक देवानंद सोरेन, अनुशासन समिति सदस्य तनय कुमार एवं अजीत मांझी, कार्यकारिणी सदस्य शशि कुमार, शशि कुमार साह, रवि कुमार, विकास कुमार, संतोष भदौरिया. मीडिया प्रभारी ने बताया कि टीम में प्रवेश से लेकर खेलने तक के लिए स्पष्ट नियम और निगरानी व्यवस्था बनायी गयी है. ताकि टीम भावना सुदृढ़ बनी रहे. मौके पर संतोष कुमार साह, रणजीत कुमार, विकास कुमार रजक, शशि कुमार, संतोष भदौरिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
