नजरुल की बल्लेबाजी ने पाटशिमला को दिलायी शानदार जीत

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पाटशिमला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाये और विरोधी टीम को जीत के लिए 102 रनों का लक्ष्य दिया.

By ANAND JASWAL | October 22, 2025 8:02 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के मिलोनी क्रिकेट क्लब, पर्वतपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पाटशिमला टीम ने पकदहा टीम को 51 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में टॉस जीतकर पाटशिमला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाये और विरोधी टीम को जीत के लिए 102 रनों का लक्ष्य दिया. पाटशिमला के नजरुल अंसारी ने 29 गेंदों पर पांच चौके और 10 छक्कों की मदद से 85 रन बनाये, जबकि बापी चांद ने पांच गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए पकदहा टीम 50 रन पर ऑलआउट हो गयी. इस टीम के बरुण पाल ने 11 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाये. पाटशिमला के महेंद्र कुमार ने दो ओवर में 11 रन देकर दो विकेट, बापी चांद ने एक ओवर में छह रन देकर दो विकेट और शरीफ अंसारी ने एक ओवर में 10 रन देकर चार विकेट हासिल किया. क्लब अध्यक्ष विश्वजीत पाल ने विजेता टीम को आठ हजार रुपये देकर सम्मानित किया. सचिव जितेंद्र वर्मा ने उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये देकर प्रोत्साहित किया. मौके पर क्लब के बापी कुमार, दिवाकर गोस्वामी, रमेश कापरी, अजित वर्मा, सुकोल मरांडी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है