रानीश्वर के डाकबंगला परिसर में 2.5 करोड़ से बनेगा बहुद्देशीय भवन, हुआ भूमि पूजन

यहां बहुद्देशीय भवन निर्माण कराया जायेगा. रानीश्वर हटिया के समीप जिला परिषद की जमीन का सीमांकन कर पहले ही चाहरदीवारी निर्माण कराया गया है.

By BINAY KUMAR | December 12, 2025 11:44 PM

रानीश्वर. रानीश्वर हटिया के समीप जिला परिषद की जमीन पर ऐतिहासिक डाक-बंगला प्रांगण में जिला परिषद से बनने वाले बहुद्देशीय भवन निर्माण कार्य का शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया. जिला परिषद सदस्य बिमान सिंह व जिला परिषद के अभियंता की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया. यहां 2 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से बहुद्देशीय भवन निर्माण कराया जायेगा. रानीश्वर हटिया के समीप जिला परिषद की जमीन का सीमांकन कर पहले ही चाहरदीवारी निर्माण कराया गया है. चाहरदीवारी के अंदर शौचालय भी निर्माण कराया गया है. यहां बहुद्देशीय भवन निर्माण होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उल्लेखनीय रहे कि अंग्रेज जमाने में रानीश्वर हटिया के समीप डाक बंगला निर्माण कराया गया था. आजादी के पहले स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इसी डाक-बंगला में डाॅ राजेंद्र प्रसाद शरण लिये थे. देश आजाद होने के बाद प्रथम पंचवर्षीय योजना के तहत मयुराक्षी नदी के मसानजोर में डैम निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली, तो बकौल प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद डैम की आधारशिला रखने कोलकाता से इसी रास्ते मसानजोर गये थे और रानीश्वर के ऐतिहासिक डाक-बंगला में कुछ देर के लिए रुके थे. एक समय इस डाक बंगले की रौनक थी. पर बाद में डाक बंगला रखरखाव के अभाव में धीरे-धीरे जर्जर हो गया और अंतत: धराशायी हो गया. जिला परिषद सदस्य बिमान सिंह ने बताया कि उनकी पहल पर जिला परिषद की जमीन पर बहुद्देशीय भवन निर्माण का प्रस्ताव रखा गया था. यहां बहुद्देशीय भवन निर्माण होने से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है