दिवंगत कार्यकर्ता को सांसद व विधायक ने दी श्रद्धांजलि
वरिष्ठ कार्यकर्ता जियालाल भगत के आकस्मिक निधन से पूरा झामुमो परिवार शोक में डूब गया. निधन शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे दुमका स्थित भारती अस्पताल में हृदयगति रुक जाने से हुआ. वे मधुमेह से पीड़ित थे.
प्रतिनिधि,काठीकुंड झामुमो की काठीकुंड प्रखंड समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता जियालाल भगत के आकस्मिक निधन से पूरा झामुमो परिवार शोक में डूब गया. निधन शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे दुमका स्थित भारती अस्पताल में हृदयगति रुक जाने से हुआ. वे मधुमेह से पीड़ित थे. दुमका सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा और शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन समेत अन्य नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. सांसद नलिन सोरेन ने उन्हें पार्टी के लिए समर्पित और अपूर्णीय क्षति बताया. विधायक आलोक सोरेन ने कहा कि दिवंगत कार्यकर्ता अभिभावक के समान थे और हमेशा मार्गदर्शन देते थे. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे. सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
