आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल कर दी गयी जानकारी

ग्लोबल डेवलपमेंट के कर्मी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्निशामक यंत्र का उपयोग करने की तकनीक को बताया गया.

By RAKESH KUMAR | May 10, 2025 11:22 PM

मसलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में शनिवार को आग बुझाने तथा आग से सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में मॉक ड्रिल हुआ. इसका आयोजन ग्लोबल डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन देवघर द्वारा किया गया. मौके पर ग्लोबल डेवलपमेंट के कर्मी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्निशामक यंत्र का उपयोग करने की तकनीक को बताया गया. उन्होंने आपातकालीन स्थिति में आग पर काबू करने तथा आग से सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बताया कि अग्निशामक यंत्र आग से सुरक्षा के लिए एक आवश्यक उपकरण है. इसका उपयोग छोटी आग को नियंत्रित करने या बुझाने के लिए किया जा सकता है. यह साधारणत: तीन प्रकार के होते है, पानी आधारित, सूखा रसायन एवं कार्बन डाइऑक्साइड आधारित. पानी आधारित अग्निशामक यंत्र पेपर, लकड़ी, कपड़े में लगी आग को बुझाने में उपयोग होता है. सूखा रसायन आधारित अग्निशामक तेल, गैस या बिजली से लगी आग के लिए तथा कार्बन डाइ ऑक्साइड आधारित अग्निशामक बिजली की आग बुझाने में उपयोग होता है क्योंकि यह बिजली का संचालन नहीं होने देता है. इस मौके पर डॉ विकास कुमार, बीपीएम इंद्रजीत कुमार, तपन ठाकुर, प्रखर मेहता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है