अमन के परिजन से मिले विधायक, मदद का दिया भरोसा
दीवार गिरने से बच्चे की हो गयी थी मौत, बच्ची का रिम्स में चल रहा इलाज.
प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा के बबनखेता में हाल ही में दीवार गिरने से हुए दर्दनाक हादसे को रविवार को विधायक प्रदीप यादव गांव पहुंचकर परिजनों से मिले. स्मरण हो कि एक अगस्त को बबनखेता में रसोई घर की दीवार गिरने से पप्पू राउत के सात वर्षीय पुत्र अमन कुमार की मौत हो गयी थी, जबकि उनकी 12 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घायल बच्ची का रिम्स में इलाज चल रहा है. संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक ने आर्थिक सहायता प्रदान की. आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया. हरसंभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति उनके परिवार का हिस्सा है. सुख-दुख में हमेशा जनता के लिए उपलब्ध है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वे निसंकोच उनसे संपर्क करें. वे हर समय मदद के लिए तैयार है. मौके पर सीओ राहुल कुमार सानू, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, अरुण जायसवाल, अख्तर हुसैन, विनोद यादव, दीपक यादव, सुदीन कापरी, प्रेम शर्मा, राजीव यादव, प्रीतम राउत, अरुण साह, लोकनाथ कापरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
